
Snowfall in Manali 28.12.2020
https://manaliinfo.com/Manali snowfall
मनाली । हिमाचल प्रदेश का मनाली (Manali)
पर्यटन नगर मनाली में आज फिर से बर्फ हुई है। हालांकि मनाली में 5 इंच ही बर्फ़ बारी हुई लेकिन आसपास के क्षेत्रों में बहुत ज्यादा बर्फ़बारी हुई है। पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा, सोलंगनाला, हामटा पास, अंजनी महादेव, कोठी, गुलाबा सहित आसपास के ऊँचाई वाले सभी क्षेत्रों में भरी बर्फबारी हुई है। सोलांग नाला और हामटा पास में इन दिनों सैलानी बर्फ के फाहों का आनंद उठा रहे है।
मनाली की वादियां इन दिनों में पर्यटन स्थल में टूरिस्ट हिमाचल के दूसरे जिलों से लोग मनाली पहुंच रहे है। लोग परिवार संग मनाली के आसपास के क्षेत्रों सोलंगनाला, हामटा पास, अटल रोहतांग टनल, और लाहौल स्पीति में काफी संख्या में टूरिस्ट पंहुच रहे हैं।
टूरिस्ट इन दिनों हामटा पास में बर्फ से बने हुए इग्लू घर का भी आनंद ले रहे है। इन दिनो कैरिसमिस और न्यू ईयर मनाने मनाली काफी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हुए है
No comments:
Post a Comment